Check your Vehicle Details : e-Challan

Check your Challan for FREE
Pay on time and avoid jail time. Also check validity of Insurance policy, PUC and vehicle details.

Pending Challan can get your vehicle blacklisted. Check your Challan now.

Motor Vehicles Act के लिए बहुत सारे लोग ट्रैफिक चालान ऑनलाइन भरने के तरीके खोज रहे हैं तो हमारा आज का यह आर्टिकल खास उन्ही लोगों के लिए है, की कैसे वो E-Challan का भुगतान कर सकते हैं, Without any Face प्रॉब्लम , traffic e challan

E-Challan Online Payment: Motor Vehicles Act का नया मोटर वाहन अधिनियम के लागु होने के बाद वाहन मालिक अपने अपने डाक्यूमेंट्स को renew करा रहे हैं इसके साथ ही PUC certificate (Pollution Under Control Certificate) भी बनवा रहे हैं. जो अभी digi locker में भी generate कर सकते हो.

इसी तरह से लोग E-Chalan Payment को भी Online भरने के भी तरीके तलाश रहे हैं. यदि आप भी ऑनलाइन ई-चालान आया हे की नहीं और पेमेंट कैसे करते हैं जानना चाहते हैं.

तो आज हम-Chalan Payment कैसे करें इसके बारे में step by step पूरी ही जानकारी देंगे.

कैसे आप ऑनलाइन अपने e-challan पेमेंट को कर शके और चालान स्टेटस को कैसे ट्रैक किया जाता है इसका भी तरीका आपको बताएँगे.

Check your Vehicle Details : e-Challan e-Challan

E-Challan ऑनलाइन भरें

ट्रैफिक चालान ऑनलाइन भरने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और चालान भरें.

Step 1:- सबसे पहले आपको E-Challan की वेबसाइट पर जाना होगा, jo https://echallan.parivahan.gov.in/

ट्रैफिक चालान ऑनलाइन

Step 2:- Website ओपन करने के बाद आपको होमपेज में ऊपर की ओर Check Challan Status वाले option में click करना है.

ट्रैफिक चालान ऑनलाइन

Step 3:- अब आपको चलान Status को चेक करने के तीन विकल्प मिलेंगे, एक चलान नंबर, दूसरा वाहन नंबर और तीसरा Driving License नंबर का, आपको किसी भी विकल्प को चुनकर नंबर डालना है. और फिर Captcha डालने के बाद GET DETAIL wala बटन में क्लिक करना है.

Check your Vehicle Details : e-Challan e-Challan

अगर आपका कोई वैलिड ई-चालान मिलेगा तो आपको नीचे की ओर चलान दिखने लगेगा, साथ ही भुगतान के लिए विकल्प दिया जाएगा, अगर आपको चालान की डिटेल्स दिखाई देती है तो वहां दीगई Pay Now बटन पर क्लिक करते ही भुगतान के लिए आपके राज्य की वेबसाइट खुल जाएगी, जहाँ आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.


Leave a Comment